Shraddha Kapoor And Rajkummar Rao Promote Stree On The Sets Of Dance Deewane

हेलो दोस्तों इस हफ्ते हम डांस दीवाने के स्टेज पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को अपनी अपकमिंग फिल्म स्त्री को प्रमोट करते दिखाई देंगे | इसके पहले हमने देखा सोनाक्षी सिन्हा और जॉन अब्राहम को अपनी फिल्म का प्रमोशन करते | अब श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को आप देखने वाले हैं | बता दें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री रिलीज हो रही है 31 अगस्त को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में | तो दोस्तों श्रद्धा कपूर के और राजकुमार राव के साथ होगा डांस दीवाने और भी धमाकेदार आर्य एंटरटेनिंग देखते रहे डांस दीवाने हर शनिवार और रविवार रात 9:00 बजे कलर्स टीवी पर |
Previous
Next Post »