Dhadak Movie Zingaat (झिंगाट) Song Out Today | Janhvi Kapoor | Ishaan Khattar

अब जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लगाएंगे झिंगाट का तड़का इस दिन आएगा फिल्म का यह सॉन्ग जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है.

बता दे इस फिल्म से जाह्नवी कपूर के ऑपोजिट ईशान खट्टर नजर आने वाले हैं फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और उनका क्यूट अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है बता दे वह दोनों ही इस ट्रेलर में काफी बिंदास नजर आ रहे हैं वही फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज हो चुका है जिसमें इन दोनों का रोमांटिक अवतार देखने को मिला और जिसको लोग बेहद ज्यादा प्यार दे रहे हैं बता दे धड़क मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है और वह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी बता दे सैराट का झिंगाट सॉन्ग काफी हिट रहा था और इसे फिल्म धड़क की हिंदी रीमेक बी लिया गया है. 

जी हां फिल्म धड़क में नजर आएगा झिंगाट का हिंदी वर्जन वैसे तो फ्रेंड्स इस सॉन्ग के लिए बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो लगता है अब इंतजार जल्द ही पूरा होने वाला है क्योंकि कल यानी कि 27 इस जून को दूसरा झिंगाट सॉन्ग रिलीज किया जाएगा बता दे फिल्म का यह सॉन्ग का पोस्टर बी रिलीज हो तो काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है पोस्टर में दोनों ही काफी एनर्जी टिक नजर आ रहे हैं और पोस्टर से तो यही लगता है कि लव सॉन्ग मराठी वर्जन को भी पीछे छोड़ देगा अब बस इंतजार है तो फिल्म के सॉन्ग के रिलीज होने का जानवी कपूर और ईशान खट्टर का मस्ती भरा अंदाज़ देखने मिलेगा. 

बता दे फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं वही फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं करण जोहर और यह फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी तो आप झिंगाट सॉन्ग और फिल्म के लिए कितने ज्यादा एक्साइटेड है यह हमें जरुर बताइए नीचे कमेंट सेक्शन में.
Previous
Next Post »