Xiaomi Redmi Note 6 Pro Problems & Top 5 Reasons Not to buy Redmi Note 6 Pro in hindi

Xiaomi Redmi Note 6 Pro Problems & Top 5 Reasons Not to buy Redmi Note 6 Pro in hindi
Xiaomi Redmi Note 6 Pro Problems & Top 5 Reasons Not to buy Redmi Note 6 Pro in hindi
दोस्तों अब दिल थाम के बेटे क्योंकि आपका और हमारा हम सब का रेडमी नोट 6 प्रो आ चुका है | हो सकता है आपको इस फोन के बारे में कुछ सुन के बुरा लगे लेकिन जो है वह बताना पड़ेगा हमको अब मानना पड़ेगा की Xiaomi अब बदल चुका है पहले Xiaomi की ओर से हमें वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन देखने को मिलते थे लास्ट ईयर की बात करूं तो कोई भी पूछता था 12 से 13 हजार प्राइस रेंज में हमें कोई फोन चाहिए तो एक ही आंसर होता था रेडमी नोट 4 ओ एक ऐसा टाइम था जब Xiaomi ने अपना विश्वास लोगों के बीच में कायम किया इसके वजह से रेडमी नोट 4 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बना.

 पिछले साल रेडमी नोट 4 के टाइम में उसका कैमरा अच्छा नहीं था तब कंजूमर ने फीडबैक दिया और  ने Xiaomi नेक्स्ट फोन में रेडमी नोट 5 प्रो में कितना अच्छा कैमरा दिया तो यह सब छोटी छोटी चीजों से हमारा कनेक्शन था Xiaomi से जिसके जरिए Xiaomi अपने फोन को इंप्रूवमेंट करके लॉन्च करते थे लेकिन अब वह कनेक्शन रहा नहीं है कंजूमर और Xiaomi के बीच में अब यह नया फोन लाए हैं Xiaomi रेडमी नोट 6 प्रो इसमें कुछ खास इंप्रूवमेंट नहीं है जैसा आपको नोट 5 प्रो के टाइम में देखने को मिला था तो मैं आपको मेरे ओपिनियन से कुछ प्रॉब्लम्स बता रहा हूं नोट 6 प्रों में नोटिस किया.

Xiaomi Redmi Note 6 Pro Problems & Top 5 Reasons Not To Buy Redmi Note 6 Pro Smartphone :-

1.BACK SIDE PANEL

इसका पहला प्रॉब्लम है बैक साइड पैनल रेडमी नोट 6 प्रों में वहीं बैक पैनल देखने को मिलेगा जो रेडमी नोट 5 में आपको देखने को मिला था यहां पर Xiaomi को डिजाइन में कुछ इंप्रूवमेंट करने की जरूरत है. 


2.NO FAST CHARGING

दूसरी प्रॉब्लम है चार्जर के बारे में इस फोन में 4000 एमएच की बैटरी दी गई है एक अच्छी चीज है फोन भी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है फिलहाल आपको बॉक्स में फास्ट चार्जर देखने को नहीं मिलेगा एक नार्मल चार्जर ही देखने को मिलेगा 

3.PROCESSOR

तीसरा प्रॉब्लम है इसके प्रोसेसर को लेकर यहां पर भी वही हाल होने वाला है जो लास्ट ईयर Snapdragon 625 के साथ हुआ था कितने सारे फोन दे दिए थे Xiaomi ने Snapdragon 625 के साथ वैसा ही लगता है अब हमें कुछ दिन तक Snapdragon 636 देखने को मिलता रहेगा रेडमी नोट प्रो में भी यह प्रोसेसर देखने को मिलेगा हम सबको लग रहा था कुछ ना कुछ बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा प्रोसेसर वाइज कम से कम Qualcomm Snapdragon 660 मिलने की उम्मीद थी लेकिन अब Realme 2 pro इस प्राइस में Qualcomm  Snapdragon 660 प्रोसेसर दे रहा है यह कंफर्म हो चुका है|

4.HYBRID SIM SLOT

चौथी प्रॉब्लम है सिम ट्रे को लेकर इस बार भी आपको hybrid sim slot देखने को मिलता है इस फोन में डुएल सिम के साथ आप SD कार्ड नहीं लगा पाओगे| 

5.NO MICRO USB C-PORT TYPE

इस बार भी आपको Micro usb c port नहीं देखने को मिलेगा हालांकि USB C टाइप पोर्ट हमें इस बार भी नहीं देखने को मिलेगा हालांकि USB C टाइप अब लोग यूज कर रहे हैं फिर भी हमें micro USB पोर्ट देखने को मिलेगा| 
इस फोन में तो यह है overall प्रॉब्लम्स जहां पर मुझे लगा Realme 2 Pro बेटर है क्योंकि इसमें आपको मिलता है Qualcomm snapdragon 660 प्रोसेसर जो 636 प्रोसेसर से अपग्रेडेड है इसके अलावा वॉटर ड्रॉप नाच वाला डिस्पले जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव है और इस फोन की डिजाइन भी काफी प्रीमियम है तो यहां पर मेरे हिसाब से क्लियर विनर है Realme 2 Pro.
Previous
Next Post »