Top 5 Courses And Certification You Can Do After B.com in india 2018

दोस्तों आज मैं आपको पांच ऐसे कोर्सेज और सर्टिफिकेशन बताने वाला हूं जो कि आप अपने बीकॉम को कंप्लीट करने के बाद कर सकते हैं यह ऐसे कोर्सेज और सर्टिफिकेशन है जहां मार्क्स के रिक्वायरमेंट्स नहीं होते हैं अगर आपके बीकॉम में ज्यादा मार्क्स होंगे तभी आप इनको कर पाएंगे ऐसी कोई बात नहीं है इन कोर्स को करने के लिए आपको बीकॉम में पास होना जरूरी है .
top 5 courses after b.com like MBA,M COM,CA,CFA
Top 5 Courses You can Do After B.com in india 2018

अगर आप इन कोर्स को अच्छे से कर पाते हैं तो आपकी सैलरी जो है वह लाखों रुपए त हो सकती है 

5. एम कॉम (M.Com)

यह 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम है जो कि आप बीकॉम करने के बाद कर सकते हैं यम कॉम में आपको बहुत सारी स्पेशलाइजेशन मिल जाती है जिसमें आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार कर सकते हैं जैसे कि फिनांस एकाउंटिंग इकोनॉमिक्स टैक्सेशन बिजनेस स्टडीज मार्केटिंग मैनेजमेंट स्टेटिस्टिक्स ऐसी बहुत सारी स्पेशलाइजेशन आपको हम काम में करने को मिल जाती है अगर आपकी स्किल्स अच्छी है अगर आप पढ़ाई में होशियार हैं तो आपको अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट लग सकता है एम कॉम करने के बाद भी 


4.CFP(certified financial planner) 

अगर आप फिनांशल प्लानिंग के लाइन में जाना चाहते हैं तो सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर सर्टिफिकेशन आपकेलिए बेहतर साबित होगा 


3.CA(charted accountant) 

जो कि आप अपने बीकॉम होने के बात कर सकते हैं अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं अगर आपको अच्छी नॉलेज है तो आपकी मार्केट में बहुत डिमांड है जबसे भारत में GST लागू हुआ है चार्टेड अकाउंटेंट सर की डिमांड बढ़ती चली जा रही है और आगे फ्यूचर में भी बढ़ेगी तो चार्टर्ड अकाउंटेंट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है 


2.MBA(Master Of Business Administration) 

यह एक बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है आप इसे बीकॉम करने के बाद कर सकते हैं इसमें भी आपको बहुत सारी स्पेशलाइजेशन मिल जाती है जैसे कि फिनांसर मार्केटिंग,HR इसके अलावा IT,ऑपरेशन मैनेजमेंट बहुत सारे ऐसे स्पेशलाइजेशन है जो आप बीकॉम करने के बाद MBA में कर सकते हैं, MBA की सैलरी जो है वह लाखों रुपए तक हो सकती है शायद करोड़ों रुपए तक भी हो सकती हैं पर यह निर्भर करता है कि आप कहां से अपना MBA कर रहे हैं .


1.CFA (Chartered Financial Analyst) 

इसकी जो मार्केट में वैल्यू है वह ग्लोबली बहुत ज्यादा है ऐसा नहीं है कि CFA की वैल्यू इंडिया में ही है.CFA की वॉल्यूम पूरी दुनिया में है अगर आप CFA कर लेते हैं चार्टेड फिनांसिअल एनालिस्ट बन जाते हैं तो आप इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की लाइन पर जा सकते हैं इन्वेस्टमेंट बैंकर बन सकते हैं इन्वेस्टमेंट बैंकर की जो सैलरी होती है जो इनकम होती है वह करोड़ों रुपए से भी ज्यादा हो सकती है तो यह एक बहुत अच्छी लाइन है ऐसा नहीं कहूंगा कि यह बहुत आसान है इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी अपने स्किल्स को डेवलपर करना पड़ेगा अगर आप यह कर लेते हैं तो आप करोड़ों रुपए कमा सकते हैं
Previous
Next Post »