Sanju Movie Review | Ranbir Kapoor, Rajkumar Hirani | Sanju Movie Reaction | Sanju First Review

आज हम बात कर रहे हैं संजू मूवी के बारे में जो कि आज रिलीज हुई है हम बहुत लंबे समय से मूवी का वेट कर रहे थे जो कि आज खत्म हुआ है चलिए मूवी का रिव्यू स्टार्ट करते हैं.


मूवी की स्टोरी बहुत ही दमदार इंटरेस्टिंग और इंटेंस है मूवी की स्टोरी स्टार्ट होती है संजय दत्त की यंग एज से जब वह 20 साल का होता है. मूवी के स्टार्टिंग में कैसे वह अपने फिल्मी करियर के साथ अपनी मॉम की डेथ वह फेस करता है अपनी मॉम की डेथ के बाद संजय दत्त को  ड्रग्स लेने की आदत लग जाती है. फिर कैसे वह सब चीजों से दिल करता है यह सब आपको मूवी में देखने में ज्यादा मज़ा आएगा फिर मूवी में संजय दत्त की फिल्में केरियर के साथ साथ पर्सनल रिलेशनशिप को दिखाया गया है फिर संजय दत्त की लाइफ में इंसिडेंट आते हैं उनके फादर यानी सुनील दत्त की मौत का और मुंबई बंब ब्लास्ट के दौरान अंडरवर्ल्ड के साथ रिलेशनशिप और ए के 56 रखने वाला केस और लास्ट में संजय दत्त की जेल की लाइव दिखाई गई है जो आपको बहुत ज्यादा इमोशनल कर देगी.

 मूवी में ऐसे बहुत सारे सीन हैं जो कि आपके रोंगटे खड़े कर देंगे और उठ कर तालियां बजाने पर मजबूर कर देंगे मूवी में सबकुछ है एंटरटेनमेंट रियलिटी इमोशंस ड्रामा इतनी जबरदस्त मूवी बहुत टाइम बाद देखने को मिली है. रणबीर कपूर ने मूवी में बहुत ही शानदार एक्टिंग की है यह मूवी डेफिनेटली रणबीर के करियर को अलग ही मुकाम पर पहुंचा देगी परवेश रावल और मनीषा कोईरल ने भी संजय दत्त के माता पिता सुनील दत्त और नरगिस के रोल के साथ बहुत ही अच्छा जस्टिस किया है बाकी सभी एक्टर सोनम कपूर अनुष्का शर्मा विकी कौशल भाऊ मन इरानी इन सब ने अपने रोल्स को बखूबी निभाया है.


राजकुमार हिरानी ने डायरेक्टर का काम बहुत ही जबरदस्त तरीके से किया है हिरानी साहब ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि वह बॉलीवुड के टॉप के डायरेक्टर्स में से एक हैं यह मूवी बहुत ही लाजवाब है ऐसी मूवी इंडियन सिनेमा में बहुत टाइम बाद देखने को मिली है इस मूवी को रेटिंग देंगे 4.5 स्टार आउट ऑफ 5 अगर आप इस वीकेंड फ्री हैं आप अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इस फिल्म को देखने जरूर जाइए.
Previous
Next Post »